राजस्थान होमगार्ड भर्ती ऑनलाइन फॉर्म 2020 : नामांकन प्रक्रिया स्थगित सूचना : - राजस्थान होमगार्ड अधिनियम 1963 एवं उसके अध्यधीन पारित, नियमों के निहित प्रावधानों के अंतर्गत,
राजस्थान गृह रक्षा विभाग द्वारा कुल 2500 पदों पर, राजस्थान होमगार्ड के पदों पर नियुक्ति हेतु रोजगार समाचार प्रकाशित किया गया है। रिक्त पदों पर, नामांकन हेतु, पात्र उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 07-04-2020 से, ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 06-05-2020 तक निर्धारित है। जिसे कोरोना वायरस
(COVID -19) के प्रकोप अथवा भारत सरकार द्वारा जारी लॉक डाउन के कारण स्थगित कर दिया गया है। इक्छुक उम्मीदवारों हेतु, होमगार्ड के पदों पर नामांकन अथवा ऑनलाइन आवेदन हेतु नव तिथि यथासमय घोषित की जाएगी।